अलीगंज विकासखंड के दहेलिया पूठ में रविवार रात से रामलीला मंचन शुरू हो गया है।अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने भगवान राम के चरित्र की जानकारी देते हुए समाज से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।आयोजन कमेटी के अध्यक्ष और प्रधान विष्णु मिश्रा ने बताया कि रामलीला7 से17सितंबर तक चलेगी।सोमवार की सुबह9प्रधाननेजानकारी