कालापीपल तहसील क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार रात 9 बजे तक रुक रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है।अब तक जिले में सर्वाधिक कालापीपल में कुल 663 मि मि बारिश दर्ज की जा चुकी हैं ।जबकि पिछले वर्ष 3 सितंबर तक 985 मि मि बारिश हुई।वही पिछले वर्ष की तुलना अभी तक बारिश कम हुई हैं।वही जिले में कुल 522.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई है,जबकि सामान्य वर्षा 987.7 मि.मी. हैं।