आज बुधवार को शाम 5:00 बजे के करीब दुमका के नगर थाना परिसर में ईद मिलाद उन नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार सहित नगर तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सभी शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी। सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाया जाएगा।