फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के चिस्ती नगर नगर इलाके सें मारपीट का मामले सामने आया है। घटना में नसीर नामक युवक घायल हुआ है। घायल युवक की माने तों पैसों को देन लेन को लेकर पडोसी में अपने साथियो के साथ मारपीट की है। मामले को लेकर पीड़ित युवक नें केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।