फतेहगढ़ स्टेट हाईवे की भौरा नदी पर बुधवार 3 सितंबर को शाम 5: बजे एक जीप नदी में चालक ने उतर दी गनीमत यह रही की मौके पर कई ग्रामीण नदी के पास खड़े हुए थे जिन्होंने चालक और गाड़ी को सुरक्षित निकाला नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था l फतेहगढ़ स्टेट हाईवे की भोर नदी पर पानी अधिक होने के चलते वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को नदी में उतार देते हैं और अपनी जान जोखिम l