माँ नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में रविवार शाम 6 बजे चंद्रग्रहण के असर को देखते हुए नर्मदा मंदिर के पट दोपहर से बंद रहे वही शाम की आरती भी नहीं हुई, सूतककाल और ग्रहण समाप्त होने के बाद रात्रि 1 बजे मॉ की तीनों आरती होगी। जिसमें सबसे पहले मॉ को स्नान करा श्रंगार आरती के बाद मंगला आरती कर मॉ को कलेवा लगेगा और पट बंद हो जायेगा।