सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव स्थित अपने मायके में विवाहिता ने फंदे के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12.10 बजे की बतायी जा रही है. मृतका बड़ी मलावां गांव निवासी स्व. अवध सिंह की पुत्री सरस्वती देवी थी.