उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में जीजीआईसी स्याल्दे में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता महोत्सव शुरू हो गया है।मंगलवार को आयोजित कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता सायं 3बजे के आसपास तक जारी रही।इस दौरान BEO बंदना रौतेला ने कहा संस्कृत भाषा को विद्यार्थियों के बीच सशक्त बनाने के लिए संस्कृत भाषा में ही वृहत्त रूप में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की।