सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी बुधवार की दोपहर 3:00 बजे देवरिया बस स्टैंड पहुंचे ।वहां की दुर्दशा देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 3 साल से जो शोर के साथ बस स्टैंड की नई बिल्डिंग बना रही थी। लेकिन धरतल पर कोई काम नहीं हुआ है। यात्री टीन शेड में है तो कर्मचारी भी टीनशेड में ही बैठते हैं ।अगर 3 महीने में काम शुरू नहीं हुआ तो अमरण अनशन करूंगा।