झालरापाटन में घर-घर कचरा संग्रहण का काम कर रही संस्था पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीजेपी पार्षदों ने गुरुवार शाम 4 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की शिकायत की है। नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर सहित अन्य पार्षदों का कहना है कि संवेदक फर्म ने कार्यादेश की शर्तों का उल्लंघन किया है। नियम के अनुसार, फर्म को अपने स्वयं के बीएस-6 मानक वाले वाहन उपयोग करने थे।