कस्बे में आई लव मोहम्मद लिखी सजावटी झंडिया व बैनर के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनस पुत्र फैज मोहम्मद, अर्शलान पुत्र गुड्डू हाशिम निवासीगण मोहल्ला चमनगंज का शांति भंग में चालान किया था। रविवार को दोनों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया था जहां जमानत के कागजात पूर्ण न होने पर एसडीएम संध्या शर्मा ने दोनों को 14 दिन की रिमांड अवधि देकर जेल भेज दिया।