बड़वानी केग्राम पुरुषखेड़ा में आयोजित शिवपंथी सत्संग कार्यक्रम एवं विशेष नशामुक्ति अभियान में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय विधायक श्याम बरडे ने संत-महात्माओं के पावन सान्निध्य का लाभ प्राप्त हुआ।आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्राप्त जानकारी अनुसार उपस्थित श्रद्धालुजनों को संतों द्वारा नशामुक्त जीवन, सेवा, सद्भावना और समाज उत्थान के लिए प्रेरक आशिव्चन संदेश दिए गए हैं।