अरनोद उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से जहां खेतों में जलभराव हो रहा है, वहीं कई जगहों पर ढांचागत नुकसान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खरखड़ा गांव के किसान कंवर लाल डांगी का पक्का कुआं अचानक ढह गया। कुआं ध्वस्त होने से खेत में पानी भर गया और सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई।