सेमरी हरचंद स्थित डबल लॉक सेंटर में पिछले कई दिनों के बाद खाद पहुंचने से किसान खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में डबल लॉक सेंटर पहुंच गए। जिससे संख्या अधिक होने पर खाद लेने के लिए किसानों में विवाद की स्थिति बन गई। जैसे ही विवाद की सूचना प्रशासन को लगी तो एसडीएम प्रियंका भल्लवी, एसडीओपी संजू चौहान मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइस दी वहीं डबल लॉक सेंटर से टोक