कम्पिल-बदायूं मार्ग पर गांव दुदेमई में के पास बाढ़ के पानी के तेज बहाव से सड़क कट गई है।लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए लोगों ने जुगाड़ से लोहे के गाटर की नसेनी बनाई।उसको कटी हुई सड़क के पास रख दिया।लोग उस पर चढ़कर निकालने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कट जाने से जुगाड़ से 1 पुलिया बनाकर जरूरी काम से लोग आवागमन कर रहे है।