गुलाठी ओवरसीज फर्म द्वारा 10 कर्मचारियों के पैसे न देने पर पीड़ित कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारी आसिफ ने बताया कि सभी लोग गुलाठी ओवरसीज फर्म में प्लॉटिंग का काम करते थे। जब उन्होंने काम करने के बाद अपने पैसे मांगे तो फर्म मालिक ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।