बरेली के किला थाना क्षेत्र के चावल मंडी में 6 बंदरों के शव मिले जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सभी बंदरो के शरीर नीले पड़े थे और मुंह से खून निकल रहा था। जहर देने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बंदरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया आपको बता दें घटना सोमवार समय लगभग दोपहर के 2:00 बजे की है।