फुनगा थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील चौधरी पिता हरिराम चौधरी, तेजराम चौधरी पिता हरिराम चौधरी (दोनों निवासी देखल) एवं रामलाल चौधरी पिता बिहारी लाल चौधरी निवासी रक्शा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे ।