ओबरा से उकुरमी रतवार जाने वाली मुख्य सड़क में उकूरमी गांव के समीप ब्रह्म स्थान के पास जल जमाव तथा सड़क के बगल में अतिक्रमण होने से लोगों को आने जाने मे परेशानी हो रही है। शनिवार की शाम 6 बजे पूछे जाने पर समाजसेवी तथा पूर्व मुखिया कमला प्रसाद मेहता ने बताया कि मुख्य सड़क से क्षेत्र के सुनहूली, हेमजा, रतवार सहित अन्य गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो