पठानकोट -जालंधर मार्ग पर पड़ते चक्की पुल के क्रेट गिरने कारण चक्की पुल को बाहनो क़ी अबाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. जिसे अब खोल दिया गया है. इसी बिषय पर शुक्रवार करीब 12 बजे जानकारी देते हुए चक्की पुल क़ी मुरम्मत में जुटी कम्पनी के अधिकारी अर्जुन कुमार यादब ने बताया भूसखलन कारण पुल के समीप ही कुछ नुक्सान हुआ जिसकी मुरम्मत का कार्य युदस्तर किया जा रहा है..