गढ़वा सांसद प्रतिनिधि ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे गढ़वा उपायुक्त (डीसी) दिनेश कुमार यादव को एक आवेदन पत्र सौंपा। आवेदन में लगमा स्थित मिडिल स्कूल की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द से जल्द नए भवन के निर्माण की मांग की गई है।आवेदन में बताया गया कि यह विद्यालय क्षेत्र का एक ऐतिहासिक स्कूल है, जिसकी स्थापना ब्रिटिश शासन काल में हुई थी।