डीडीसी ने केरेडारी में मनरेगा से संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण हजारीबाग उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद व परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन गुरुवार को केरेडारी पहुँचे! इस दौरान केरेडारी प्रखण्ड के सलगा और कराली पंचायत में मनरेगा योजना से संचालित सभी योजनाओं का निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान उन्होने सलगा पंचायत के बड़की टांड़ और सायल गांव में है।