गांव श्योपुरा में चोरों ने एक बार फिर किसानों को निशाना बनाते हुए फवारा सेट की नोजलें चुरा लीं। यह घटना राम, दयाचंद जाखड़ और नाथूराम पुत्र मालाराम गोदारा के खेतों में घटी, जहां खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए फवारा सेट से कई नोजलें चुरा ली गईं। चोरी की शिकायत मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।