महाराजपुर में हो रही चोरियों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। ग्रामीण इलाकों में इनाम खोलने का झांसा देने वाले संदिग्धों के घूमने की चर्चा भी तेज हो गई है।पुरवामीर गांव निवासी टैक्सी चालक छोटू कश्यप ने शुक्रवार दोपहर 1बजे बताया कि इन दिनों गांव में दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल से इनाम खोलने वाले लोग घूम रहे हैं।एक व्यक्ति के साथ तीन से चार लोग रहते है।