फतेहाबाद जिलेभर के सरपंचों ने सरकार के खिलाफ फिर जताया रोष, सरपंचों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों को 21 लाख रुपए तक के काम अपने स्तर पर करवाने की घोषणा अब तक कागजों में ही सिमटी है। आज हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर गिल की अगुवाई में जिले के सभी सरपंच पहुंचे लघुसचिवालय। कई दिनों से शांत चल रहे सरपंचों ने एक बार फिर सरकार पर