अशोकनगर के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं - अशोकनगर ग्रामीण, अशोकनगर शहरी, ईसागढ़, चंदेरी एवं मुंगावली - में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों हेतु चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन पदों के लिए एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से 04 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।