थाना साहा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 29 सितम्बर 2025 को सीआईए-1 पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व मेे मामले में संलिप्त आरोपी मोहम्मद जाकिर निवासी मौहल्ला मलोहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। गाँव लंडा ट्रक में बैटरियों को लादकर निर्धारित स्थान ना पहुँचाकर धोखाधड़ी कर विश्वासघत किया है।