अपने खेतों पर ट्यूबल चलाने गया था तो वहा पर पहले से ट्यूबल पर विकास, विट्टू, प्रशान्त तथा एक अज्ञात सभी निवासी ग्राम धनौरा शराब पी रहे थे तो दीपक ने शराब पीने के लिए मना किया तो चारों लोगो ने प्रार्थी के साथ मारपीट गाली गलोच की तथा उन लोगों ने अपने दोस्तो को फोन करके बुला लिया तो कुछ देर बाद कई लोग आ गये तथा दीपक के भाई नरेन्द्र भी मोके पर आ गया।