सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव के मेले राजगढ़ में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी बाबूलाल स्वामी ने बताया कि बाबा के श्रृंगार के साथ 5.15 बजे ज्योत के साथ सामूहिक आरती की गई एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया।ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर शीश नवाया तथा नारियल, शेळ, पताशा आदि का पारम्परिक प्रसाद चढ़ाया।