गुरुग्राम के फर्रुखनगर के वार्ड नंबर 9 में युवक चेतन सैनी ने अपनी दुकान के गोदाम में जहर खाकर सुसाइड लिया है l मृतक के साले राजेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चेतन की पत्नी सुनिता ने अपने भाई राजेश को फोन कर घटना की जानकारी दी। चेतन को तुरंत आरवी अस्पताल, हयातपुर ले जाया गया।