महिला से मोबाइल और और पर्स की छिनतई करने वाले दो आरोपियों को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में आमला टोला निवासी हर्ष जोशी और तुइवीर गांव निवासी विशाल पुरती शामिल है। मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंदुबेड़ा गांव निवासी नागी पुरती ने 9 सितंबर 2025 को 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया था।