ज़िला किन्नौर के मलिंग नाला समीप सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह करीबन 6:30 मिनट के आसपास पहाड़ो से पत्थर गिरे है। जिसकारण मौके पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। जिसकी बहाली हेतू BRO की टीम लगातार प्रयासरत है। लेकिन पहाड़ो से पत्थरों के गिरने व बारिश के कारण सड़क बहाली मे BRO को दिक्क़ते पैश आ रही है।इस जगह पर बीते कई दिनों से सड़क के धंसने का मामला भी सामने आया है।