कोरबा शहर में रईसजादों की मनमानी और रसूख का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार की रात दस बजे सीएसईबी चौकी क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक में तेज रफ्तार एमजी हेक्टर कार ने हीरो स्प्लेंडर बाइक सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।