सरमथुरा में दमोह झरने पर एयरफोर्स आगरा यूनिट में तैनात जवान लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दो साथी जवानों पी संदीप और रवि तेजा के साथ छुट्टी पर थे। घटना बुधवार की है, जब तीनों जवान दमोह झरने पर नहाने गए थे। नहाते समय लक्ष्मी ईश्वर गहरे पानी में चले गए। साथी जवानों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस को