गुना एसपी के निर्देशन में 8 से 22 सितंबर तक विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन में वाहन चालको पर कार्यवाही की गई। 13 सितंबर को एसपी ने बताया, 8 से 13 सितंबर तक 5 दिन में वाहनो की जांच में 690 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। ₹2,53,600 लाख का जुर्माना कर सामान शुल्क वसूल किया। यातायात नियम गाइडलाइन पालन करने हिदायत दी।