हरियाणा के भिवानी में एक सप्ताह से लापता 15 वर्षीय छात्र सकुशल मिल गया है। उसकी तलाश में लगे परिवार को इससे राहत मिली है। इस बीच छात्र ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने घर के बाहर से उसका अपहरण किया था। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। छात्र बुरी तरह से डरा हुआ था और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।