गढ़ी -अरथूना मार्ग के भंडारिया तालाब में 2 दिन से बड़ी संख्या में मछलियां मर रही है।शुक्रवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार ,मौत के कारणों का पता नही चल पाया है,।हालांकि इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के मरने के पीछे,तालाब में कोई जहरीली दवाई या पानी मे किसी केमेकिल के घुलने की आशंका जताई जा रही है,। स्थानीय लोगो आया कहना है कि तालाब में आए दिन विस्पोट होते हे।