बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकृति पर्व करमा बड़े ही धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाया गया। पर्व को लेकर बुधवार की संध्या बेला में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो जगह पर विधि विधान पूर्वक करम डाली गाड़ी गई। जहां पर देर रात पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजाअर्चना और गुरुवार की दोपहर से लेकर संध्या बेला तक करम डाली का विसर्जन किया गईl