दिल्ली: 30 लाख रुपये मूल्य के 385 मोबाइल फोन का कूरियर पार्सल अदला-बदली कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करोल बाग थाना पुलिस की टीम ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 376 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है।