गणेश प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम गोपाल सोनी, सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया, नपा सीएमओ बी.डी. कतरोलिया, थाना प्रभारी विजय राजपूत सहित पुलिस व नगर पालिका टीम ने वैनगंगा नदी के छोटे पुल, महामृत्युंजय घाट, गायखुरी घाट, ढीमरटोला, देवटोला नहर सहित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया हैं।