जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव में पानी भरे गड्ढा से गेंद निकालने के दौरान एक युवक बुधवार की शाम 4 बजे डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने पानी से शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक स्थानीय 18 वर्षीय बिट्टू कुमार बताया गया।