डीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी के 13 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द। 27:8:2025 को 12:00 डीह पुलिस में चोरी हुए,13 मोबाइल किया बरामद। पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल उनके स्वामियों को किया सुपुर्द। मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज एवं उपनिरीक्षक शशांक त्रिपाठी मौजूद रहे।