वाराणसी : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बनारस के बिजलिकर्मियो ने आज 275वे दिन भी बिजली के निजीकरण के विरुद्ध समस्त कार्यालयो पर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन साथ ही बिजलिकर्मियो ने पूछा कि प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल ये बताये की 21 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन को क्यों किया गया ?