पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले के नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया। इधर बारिश के कारण गोईलकेरा से सेरेंगदा के बीच बन रही सड़क पर कई जगहों पर डायवर्सन बह गया है। इससे आवाजाही बाधित हो गई। रविवार शाम छह बजे तक भी संवेदक द्वारा डायवर्सन को ठीक नहीं किया गया था।