जिले में रात को आसमान में उड़ रहे ड्रोन की खबर को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने 61 गांव में जाकर 3152 लोगों को गोष्टी करके जागरूक किया है, ताकि लोग ड्रोन को लेकर लोग जागरुक हो जायें।यह तस्वीर मंगलवार की दोपहर 3:00 की है जब अलग-अलग पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने गांव में जाकर 3152 लोगों को गोष्टी करके समझाया है कहा है कि पुलिस को फोन कॉल करें खुद में फैसला न लें