बखरी प्रखंड के घाघरा में विश्वकर्मा पूजा मेला समिति की रविवार को बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता पुजारी चैतू पासवान ने किया। इस अवसर पर मेला समिति का गठन किया गया। संयोजक महेंद्र केसरी बनाए गए। उन्होंने मेला के विभिन्न कार्यक्रम तथा आयोजन की रूपरेखा बताई तथा आम लोगों से इस मेल में जन सहयोग की अपील किया।