आमला में 24 सितंबर कों 6 बजे करीब आमला में जोरदार बारिश होने के कारण आमला की मेन मार्केट की सड़क तालाब जैसी बनी गई है। जिससे वाहन चालक व दुकानदारों कों भारी परेशानी का समाना करना पड़ गया है। वार्ड के शादाब खान व फिरोज खान ने बताया कि आमला में एक घंटे में अचनाक तेज बारिश होने के कारण सड़क तालाब जैसी बन गई है। मेन मार्केट में वाहन चालक कों परेशानी हो रही है।