बाग के बीच बजार में आज सोमवार को हाट-बाजार के दिन पान मसाला की दुकान पर विमल गुटका लेने आए बदमाश ने दुकान के अंदर बैग में रखे 65 हजार रुपए लेकर रफु चक्कर हो गये। बाग में मुख्यमार्ग पर स्थित पान की दुकान पर विमल के पाउच खरीदने आए तीन बदमाश नोटो से भरा बैग चुराकर चंपत हो गए बैग में 65 हजार रुपए थे । मामले में पुलिस मौके पर पहुंची मामले में पुलिस जांच कर रही है