ज़िला किन्नौर के तरांडा ढांक समीप पहाड़ो से लगातार बारिश के चलते पानी का झरना बहने लगा है।सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास आई तस्वीरों मे देखा जा सकता है। जहाँ पानी का झरना बहने से सड़क पर मलवा फैला है।और वाहनों की आवाजाही फिलहाल ठप हुई है। वहीं प्रशासन सड़क बहाली हेतू मौके पर लगातार प्रयासरत है। और जल्द सड़क बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है।