विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल ने रूताडीह में किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक विकास मुंडा के निर्देश पर सोमवार को रूताडीह में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य भोलानाथ लाल, प्रखंड संगठन सचिव बसंत प्रमाणिक, प्रखंड कोषाध्यक्ष जगदीश मुंडा, गालों मुंडा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।